74th Republic Day Celebration: भोपाल। देश का 74वां गणतंत्र दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राजधानी भोपाल में भी जगह-जगह विभिन्न आयोजन हुए। गणतंत्र दिवस की संध्या पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने शिरकत की। राज्यपाल ने सभी मेहमानों की गर्मजोशी से आवभगत की और उन्हें 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में पहुंचे और लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। स्वागत समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल का मुख्यमंत्री शिवराज ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
इस स्वागत समारोह में शहर की महापौर मालती राय, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, न्यायाधीश, आयोग, निगम-मंडलों के अध्यक्ष, विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, जन-प्रतिनिधि, सेना, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस पर राजभवन में हुआ ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार सुबह राजभवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके स्वजनों की मौजूदी में राष्ट्रध्वज फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा राजभवन परिसर के बच्चों को मिष्ठान का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, उप सचिव स्वरोचिष सोमवंशी, विधि अधिकारी उमेश कुमार श्रीवास्तव, राज्यपाल के परिसहायक द्वय अभिनव चौकसे और अतुल शर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह चावड़ा सहित राजभवन के सभी विभाग, सुरक्षाबल के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Posted By: Ravindra Soni