भोपाल (नवदुनिया प्रतिनधि)। जिले में बेरोजगारों को रोजगार का मौका देने के लिए 20 मार्च को मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 10 कंपनियां शामिल होंगी, जो विभिन्न पदों पर नियुक्तियां करने के लिए युवाओं का चयन करेंगी। मेला सुबह साढ़े दस बजे से रोजगार कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी केएस मालवीय ने बताया कि इंकबाइट साफ्ट टेक्नोलाजी नगर निगम भोपाल, आइटीआरसी टेक्नोलाजी प्राइवेट इंदौर, एजिस कस्टमर सर्पोट सर्विसेस, एचडीबी फाइनेंस सर्विसेस लालघाटी, दीपक लालवानी एलआइसी आफ इंडिया बैरागढ़, टाइगर सिक्योरिटी एजेंसी, आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एमपीनगर एवं आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी भोपाल आदि कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी। कंपनियों में रोजगार के लिए 18 से 45 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली हैं नियुक्तियां

उक्त कंपनियों में विभिन्न पद बस चालक, कंडक्टर, कस्टमर सपोर्ट एक्जीक्युटिव, सेल्स/प्रिंटिंग प्रेस प्लांट/ वर्कर/सर्वेयर, यूनिट अटेंडेंट, सेल्स आफिसर, सीनियर सेल्स आफीसर, बीमा अभिकर्ता, सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स अधिकारी आदि पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्‍छुक अभ्‍यर्थी न्‍यूनतम योग्‍यता और पहचान संबंधी जरूरी दस्‍तावेजों के साथ इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close