भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी भोपाल में सात नंबर स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) को कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में बने नए भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके चलते आज से चार दिन यानी 28 जनवरी तक आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के रजिस्ट्रेशन समेत अन्य कार्य नहीं हो सकेंगे। बता दें कि बीते महीने भी सर्वर डाउन से होने से परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लोग आवेदन नहीं कर पा रहे थे। पेंडिंग कार्य होने से इन दिनों रोजाना 700 परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं या इनका नवीनीकरण हो रहा है। अब चार दिन के लिए फिर यह प्रक्रिया रुक गई है। यह सब पेंडिंग कार्य कोकता स्थित नए भवन में कार्यालय की शिफ्टिंग के बाद 29 व 30 जनवरी से शुरू हो सकेंगे।
ऐसे लोग जो लॉकडाउन के समय लर्निंग लाइसेंस बनवाने के बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वो परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 29 जनवरी से 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। हालिया दिनों में सर्वर डाउन होने की वजह से एक साथ अधिक आवेदन हो पा रहे थे। इससे भी लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के लिए काफी परेशान होना पड़ा है। दुर्गा नगर के रहवासी हरिओम सिंह ने बताया कि अब 28 जनवरी के बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करूंगा। कोकता जाकर ही लाइसेंस बनवाऊंगा। इस संबंध में आरटीओ संजय तिवारी व स्मार्टचिप कंपनी के भोपाल आरटीओ प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि शिफ्टिंग के कारण चार दिन तक काम प्रभावित रहेगा। इसकी सूचना लोगों को दे दी गई है। चार दिन बाद नए भवन में रोजाना की तरह व्यवस्थित तरीके से आरटीओ संबंधित कार्य होने लगेंगे।
Posted By: Ravindra Soni
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
- #Bhopal RTO News