Skill University: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्‍य प्रदेश में कौशल विश्वविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए कांसेप्ट नोट तैयार किया जा चुका है। अन्य राज्यों में स्थापित 12 कौशल विश्वविद्यालयों और संस्थानों का अध्ययन कर उनमें संचालित किए जा रहे पाठ्यक्रमों के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता ने मंगलवार को विभागीय मंत्री डा मोहन यादव को मंत्रालय में समीक्षा बैठक में विभाग के कार्यों से अवगत कराया। समीक्षा के दौरान मंत्री यादव ने निर्देश दिए है कि छात्राओं को आवागमन में परेशानी न हो, इसलिए सभी कालेज और विश्वविद्यालय परिवहन व्यवस्था जुलाई से अनिवार्य रूप से लागू करें।

मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में इन्क्यूवेशन सेंटर स्थापित किया गया है। इन विश्वविद्यालयों द्वारा 27 पेटेंट प्रगतिशील हैं। छात्रों द्वारा किए जा रहे इनोवेशन का प्रचार-प्रसार अनिवार्य रूप से किया जाए। वीडियो बना कर सोशल मीडिया से प्रचारित करें।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp