भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। विगत शुक्रवार देर रात छापामार कार्रवाई के दौरान एक सेल्समैन रमेश गौतम के घर से 500 राशन कार्ड बरामद हुए थे। इसमें अधिकांश बीपीएल राशन कार्ड में अधिकारियों के साइन और सील लगे हुए थे। सभी राशन कार्ड कोरे थे और इनमें किसी का नाम दर्ज नहीं था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। इसके बाद एडीएम दिलीप यादव की अध्यक्षता में दो एसडीएम की कमेटी बनाकर जांच की जा रही है। सोमवार को दस्तावेज से जुड़े सभी पक्षों की सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया है। इनके सोमवार को बयान दर्ज होंगे। इधर, अब तीन महीने पुराने और छह महीने पुराने राशन कार्ड की जांच भी इस जांच में की जा रही है। यदि एक भी राशन कार्ड फर्जी तरीके से बनना पाया जाता है तो संबंधित अधिकारियों की संलिप्ता पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस मामले में एक सहायक आपूर्ति अधिकारी दिनेश अहिरवार और दो कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मयंक और प्रताप सिंह की भूमिका संदेह के तौर पर देखी जा रही हैं। वहीं विभाग के अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से होने वाले इस फर्जीवाड़े में नए खुलासे होने की संभावना भी है।
Posted By: Lalit Katariya
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे