भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। अयोध्या नगर इलाके में एक युवक ने मंगलवार रात अपने घर में फांसी लगा ली। उसकी मां जब उसे खाने के लिए बुलाने कमरे में पहुंची, तब इस घटना का खुलासा हुआ। पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टर ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। वह बैंक परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है।
थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि दुर्गेश बिहार कालोनी निवासी सुभांशु भारद्वाज पुत्र राजेश भारद्वाज (22) ग्रेजुएशन करने के बाद पिछले डेढ़ साल से दिल्ली में रहकर बैंक परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके पिता एक गोल्ड फायनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं। पिछले दिनों उनका अहमदाबाद ट्रांसफर हो गया। इस कारण वह करीब एक माह पहले भोपाल वापस आया और मां के साथ रह रहा था। यहां पर वह एमपी नगर स्थित कोचिंग जाता था। मंगलवार रात कोचिंग से लौटा और अपने कमरे में चला गया। रात करीब बारह बजे मां ने खाना खाने के लिए उसे बुलाया तो उसने कोई जबाव नहीं दिया। इस पर आशंका होने पर उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसे तुरंत लोगों ने फंदे से उतारा और हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है। पिता के अहमदाबाद से लौटने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
महिला ने कीटनाशक पीकर जान दी
बैरसिया थाना पुलिस ने बताया कि खितबांस निवासी रमिता गुर्जर पति प्रहलाद गुर्जर(25) गृहणी थी। मंगलवार सुबह करीब दस बजे महिला ने अपने घर में रखी फसल में डालने वाली इल्लीमार दवा पी ली थी। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर बैरसिया अस्पताल पहुंचे। जहां से महिला को निशातपुरा करोंद स्थित एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल महिला के जहर खाकर खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
Posted By: Ravindra Soni
- # Suicide in Bhopal
- # Bhopal Crime news
- # Young man suicide
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News
- # भोपाल समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार