भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शहर में सांस्कृतिक, सामाजिक, कलात्मक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला चलता रहता है। शनिवार 27 मई को भी शहर में कई ऐसे कार्यक्रम हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण - अक्षदा सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं संकल्प पब्लिक स्कूल सहयोग से एक से 30 मई तक स्कूल परिसर में बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यहां बाल नाट्य, गायन, कथक नृत्य एवं कन्टेम्परेरी डांस की बारीकियां विशेषज्ञों के माध्यम से बताई जा रही हैं। कार्यशाला सुबह नौ से 12 बजे तक निरंतर जारी है, जिसमें पांच से 16 साल के बच्चे सहभागिता कर रहे हैं।
माह का प्रादर्श - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में माह का प्रादर्श श्रंखला के तहत 'चिकारा' का प्रदर्शन किया जा रहा है। 'चिकारा' छत्तीसगढ़ और मप्र के मंडला जिले में उपयोग किया जाना वाला स्वांत: सुखाय लोक वाद्य है। इसे लकड़ी से स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाया जाता है। आप इसका अवलोकन सुबह 11 बजे से कर सकते हैं।
नाट्य प्रशिक्षण - चिल्ड्रंस थिएटर अकादमी एवं अर्घ्य कला समिति के संयुक्त तत्वावधान में बाल प्रतिभागी एवं युवा कलाकारों को नाटक से सम्बन्धित सम्पूर्ण विधियों का प्रशिक्षण पांच जून तक प्रतिदिन दिया जा रहा है। अर्घ्य प्रेक्षागृह गांधी भवन परिसर में प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें बाल प्रशिक्षुओं का समय सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक तथा युवा प्रशिक्षुओं का समय शाम 5.30 बजे से रात 8:30 बजे तक रहेगा।
चित्र प्रदर्शनी - श्यामला हिल्स पर स्थित मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में भील चित्रकार गंगुबाई के चित्रों की प्रदर्शनी सजाई गई है। आप इसका अवलोकन दोपहर 12 बजे से कर सकते हैं।
नाटक मंचन - यंग थियेटर फाउंडेशन की ओर से शहीद भवन में पांचदिवसीय 14वां सृजन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। समारोह में आज तीसरे दिन तानाजी के निर्देशन में नाटक 'बिन पते की चिठ्ठी' का मंचन किया जाएगा। प्रस्तुति का समय शाम सवा छह बजे से है।
साहित्य चर्चा - भारत भवन में संवाद श्रंखला के तहत यशोधरा मिश्रा का रचना प्रक्रिया पर वक्तव्य और कहानी पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ लेखक गोविंद करेंगे। समय शाम सात बजे से रखा गया है।
गजल संध्या - रवींद्र भवन सभागार में 'दास्तां-ए-गजल' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'जिद', 'मणिकर्णिका' जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी मशहूर गजल गायिका और सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल गजलों की प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम का आयोजन दीवान-ए खास की ओर से किया गया है। गजल संध्या शाम सात बजे शुरू होगी।
Posted By: Ravindra Soni
- # Today in Bhopal
- # Today event in Bhopal
- # Bhopal News
- # Bhopal News in Hindi
- # भोपाल में आज
- # शहर में आज
- # चित्र प्रदर्शनी
- # जनजातीय संग्रहालय
- # मानव संग्रहालय
- # शहीद भवन
- # नाटक मंचन
- # रवींद्र भवन
- # गजल संध्या