भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप खत्‍म होने के बाद शहर में सांस्‍कृतिक, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम पहले की तरह हो रहे हैं। मंगलवार 31 जनवरी को शहर में कई ऐसे आयोजन हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।

मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में भील चित्रकार दुबू बारिया के चित्रों की प्रदर्शनी

समय: सुबह 11 बजे से

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में प्रादर्श कांगखोंग का प्रदर्शन

समय: सुबह 11 बजे से

शौर्य स्मारक के मुक्ताकाश मंच पर सैन्य फिल्म का प्रदर्शन

समय: शाम 5 बजे से

साई सेंटर में खेलो इंडिया का दूसरा दिन, होंगे वालीबाल के आठ मुकाबले

समय : सुबह नौ बजे से

टीटी नगर स्टेडियम में खेलो इंडिया बाक्सिंग के मुकाबले शुरू होंगे

सुबह :10 बजे से

विज्ञान प्रश्नोत्तरी का समापन और पुरस्कार वितरण आज

भोपाल। आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल ने वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 2022-23 का आयोजन 17 से 25 जनवरी तक केंद्र के प्रांगण में किया। प्रतियोगिता भोपाल के 13 विभिन्न विद्यालयों के बीच आयोजित की गई। कुल मिलाकर आठ क्वार्टर फाइनल राउंड, चार सेमी फाइनल राउंड और दो फाइनल राउंड दो अलग-अलग स्कूल श्रेणियों में आयोजित किए गए। कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को सुबह 11.30 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के एजीएम राजेंद्र सिंघल मुख्य अतिथि होंगे।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close