भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप खत्‍म होने के बाद शहर में सांस्‍कृतिक, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम पहले की तरह हो रहे हैं। रविवार 05 फरवरी को शहर में कई ऐसे आयोजन हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।

स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर - समाजसेवी स्‍वर्गीय राजेश्‍वर सिंह परिहार की स्‍मृति में अशोका गार्डन में निश्‍शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं मधुमेह जागरूकता शिविर। समय - सुबह 09 बजे से।

खेल स्‍पर्धा - असनानी स्कूल पेबल-बे कालोनी कटारा में दिव्यांगों की खेलकूद प्रतियोगिता। समय : सुबह 09 बजे से।

चित्र प्रदर्शनी - श्‍यामला हिल्‍स पर स्‍थित मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में भील चित्रकार दुबू बारिया के चित्रों की प्रदर्शनी को सुबह 11 बजे से देख सकते हैं।

महिला काव्‍य गोष्‍ठी - शासकीय कर्मचारी एकता रंगमंच द्वारा हिंदी भवन के नरेश मेहता सभागार में महिला काव्य गोष्ठी का आयोजन। समय : दोपहर 02 बजे से

श्रीराम कथा - शहर के मानसरोवर धाम में श्रीराम कथा का आयोजन। समय : दोपहर दो बजे।

नाट्य कार्यशाला - मायाराम सुरजन भवन में एकजुट थियेटर की 25 दिवसीय नाट्य कार्यशाला। समय : दोपहर 02 बजे से।

संगीत सभा - समन्वय भवन में लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर संगीत सभा का आयोजन। समय : 5:30 बजे से।

नाटक - जनजातीय संग्रहालय के परधौनी सभागार में नाटक 'वीर अभिमन्यु' की कक्षाभ्यास प्रस्तुति। समय : शाम 07 बजे से।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
 
google News
google News