भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप खत्म होने के बाद शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला फिर चल पड़ा है। हालांकि बीते कुछ दिनों से शहर में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में अच्छा यही है कि कोरोना के प्रति आप सदैव सतर्क रहें। आप कहीं भी जाएं, मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। बुधवार 25 मई को शहर में कई ऐसे आयोजन हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
चित्र प्रदर्शनी : मप्र जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में भील चित्रकार शांता भूरिया के चित्रों की प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से देखी जा सकती है।

Bhopal News: इसरानी मार्केट के विस्थापितों को पट्टे मिल गए, लेकिन बैरागढ़ के अनेक प्रकरण अब भी लंबित
यह भी पढ़ें माह का प्रादर्श : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में मंडला का पारंपरिक मुखौटा 'खेखड़ा' का प्रदर्शन सुबह 11 बजे से।
फोटो प्रदर्शनी : आलियांस फ्रांसिस में परमानंद दलवाड़ी द्वारा खींचे गए चित्रों की प्रदर्शनी 'ए ट्रिप टू फ्रांस 1970" को सुबह 11 बजे से देखा जा सकता है
विज्ञान प्रदर्शनी : आंचलिक विज्ञान केंद्र में विज्ञानी स्टीफन हाकिंस पर केंद्रित 'माइंड ओवर मेटर" प्रदर्शनी सुबह 11 से देखी जा सकती है।
पूजन - पुराने शहर के चौक में स्थित श्रीजी मंदिर में प्रभु श्रीनाथ जी का पूजन शाम छह बजे से।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close