Transfers in Madhya Pradesh: भोपाल। राज्य शासन ने बुधवार शाम राज्य पुलिस सेवा के पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। रतलाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ का सहायक महानिरीक्षक बनाया गया है।
राकेश खाखा को रतलाम का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया
आदेश के अनुसार रेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा को रतलाम का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया।
चुनाव से पहले तबादलों की कवायद
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही अपने गृहनगर में लंबे समय से जमे और निर्धारित अवधि से अधिक हो जाने पर अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं।
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश
उल्लेखनीय है कि चुनाव के समय निर्वाचन आयोग के आदेश के मद्देनजर और किसी भी तरह की विवादित स्थिति को टालने के लिए तबादले किए जाते हैं।
जानकारी के अनुसार आगामी समय मेंं भी बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए जा सकते हैं।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay