भोपाल (ब्यूरो)। पिछले पांच दिन से हो रही झमाझम बरसात ने प्रदेश का सामान्य बरसात का जुलाई का कोटा पूरा कर दिया है। विशेषकर पश्चिमी मप्र में बुधवार सुबह तक सामान्य से 16 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है। पूर्वी मप्र. में जुलाई का कोटा पूरा होने में 17 फीसदी की कमी है।

मौसम विज्ञानियों ने गुरुवार-शुक्रवार को नीमच, मंदसौर, गुना, खरगोन, शिवपुरी, श्योपुरकला, सागर, छतरपुर, मुरैना, खंडवा, पन्ना, दमोह, आलीराजपुर, सतना , रतलाम, पन्ना में कहीं-कहीं भारी बरसात होने की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 31 जुलाई तक सामान्य बरसात 432.1मिमी. है। 31 जुलाई तक प्रदेश में 430.0 मिमी. बरसात हो चुकी है। इसी तरह जुलाई माह में पश्चिमी मप्र का कोटा 393.0 मिमी. है,जबकि 31 जुलाई को सुबह तक पश्चिमी मप्र में 454.2 मिमी. वर्षा हो चुकी है। यह सामान्य से 16 प्रतिशत अधिक है। पूर्वी मप्र में जुलाई का सामान्य बरसात का कोटा 482.8 मिमी. है। 31 जुलाई की सुबह तक 398.5 मिमी. पानी गिरा है,जो कि सामान्य से 17 प्रतिशत कम है।

कहां कितनी बारिश

बुधवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक पचमढ़ी में 59, होशंगाबाद में 22, दमोह में 15, भोपाल में 10.5, बैतूल में 6, सागर में 6, धार में 3 मिमी. बरसात हुई।

प्रदेशभर में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, मालवा निमाड़ में भारी बारिश के आसार

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ममता यादव ने बताया कि वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मप्र और उसके आसपास बना हुआ है। मानसून ट्रफ(द्रोणिका लाइन) गुना से होकर गुजर रही है। इसके अतिरिक्त एक अन्य ट्रफ गुजरात से झारखंड तक बना है,जो उत्तर-पूर्वी मप्र पर बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रहा है। ये तीन सिस्टम की वजह से प्रदेश में अच्छी बरसात हो रही है। वर्षा का सिलसिला अभी रुक-रुक कर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान मालवा-निमाड़ के कुछ क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है।

Posted By: Rahul Vavikar

Mp
Mp