भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी भोपाल का थोक किराना बाजार मंगलवार को बंद रहेगा। इसके चलते सोमवार को ही भोपाल समेत आसपास के जिलों में किराना सामान की सप्लाई की जाएगी, ताकि खाद्य सामग्री पहुंचाने में दिक्कत न हो।
दरअसल, गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में किराना बाजार बंद रखा जाएगा। 26 जनवरी को सुबह 11 बजे भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के कार्यालय में झंडावंदन किया जाएगा। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस को दाल, चावल, शक्कर, तेल समेत अन्य थोक किराना बाजार बंद रखा जाएगा। इसके चलते जनकपुरी, जुमेराती और हनुमानगंज में दुकानों के ताले नहीं खुलेंगे।
200 किमी के दायरे में पहुंचता है सामान
भोपाल के थोक किराना बाजार से शहर समेत आसपास के 200 किमी के दायरे में आने वाले जिलों में समान की सप्लाई होती है। प्रतिदिन 200 टन तक सामग्री पहुंचाई जाती है। चूंकि, रविवार को बाजार बंद रहता है, इसके चलते सोमवार को थोक कारोबारी ऑर्डर पूरे करेंगे, क्योंकि मंगलवार को भी बाजार बंद रखा जाएगा। आपूर्ति बाधित न हो, इसलिए सोमवार को ही सामान जिलों में पहुंचाया जाएगा। खासकर तेल, शकर, दालें आदि सामग्री की सप्लाई की जाएगी। थोक बाजार में 375 से अधिक किराना कारोबारी है।
राष्ट्रीय पर्व पर हर साल रखते हैं बंद
थोक कारोबारी अनुपम अग्रवाल के अनुसार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल थोक किराना बाजार बंद रखा जाता है। परंपरा अनुसार सुबह कार्यालय पर झंडावंदन किया जाता है। फिर व्यापारी मुख्य आयोजन में शामिल होते हैं। इस बार भी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करने के बाद व्यापारी मुख्य आयोजन में शामिल होंगे।
Posted By: Ravindra Soni
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
- #Wholesale grocery market in Bhopal
- #Republic day 2021