Burhanpur Crime News: बुरहानपुर। नेपानगर क्षेत्र के जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई और गश्त पर निकले वन कर्मियों पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गणतंत्र दिवस से 1 दिन पहले नावरा रेंज के हिवरा गांव के पास अतिक्रमणकारियों ने वन कर्मियों पर हमला बोल दिया।
Madhya Pradesh | During patrolling in the forest area in Burhanpur, a few villagers pelted stones at forest officials. A few of them were injured and were then taken to hospital where their condition is stable. Further action to be taken: Pradeep Mishra, DFO, Burhanpur (26.01) pic.twitter.com/mc1dJ7lmDP
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 27, 2023
इस हमले में रेंजर पराग गुप्ता, वनरक्षक कृष्ण कुमार बर्मन, अशोक मान्तया सहित 8 कर्मचारी घायल हुए हैं। सभी को नेपा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया था।
सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई गई है। घायल वन कर्मियों ने बताया कि 25 जनवरी की रात गश्त पर निकले थे। इसी दौरान 40 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों ने उन्हें घेर लिया और पत्थर से हमला कर दिया।
इसके अलावा उन्होंने हिवरा वन चौकी में भी तोड़फोड़ की है। घटना की सूचना मिलने पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। तब तक अतिक्रमणकारी वहां से जा चुके थे।
संवेदनशील है नवरा रेंज
जिले की नवरा रेंज सबसे संवेदनशील बनी हुई है। कुछ माह पहले भी यहां के बाकड़ी और पान खेड़ा गांव के पास अतिक्रमणकारियों ने वन कर्मियों पर हमला बोला था।अतिक्रमण कारी लगातार पेड़ों की कटाई कर रहे हैं।बावजूद इसके वन विभाग और जिला प्रशासन बीते 4 माह से मूकदर्शक बना हुआ है। प्रशासन की अनदेखी के चलते इस क्षेत्र में ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं।
Posted By: