Burhanpur Crime News: बुरहानपुर। शहर के केला सप्लायर के करीब 60 लाख रुपये हड़पे जाने पर शिकारपुरा थाना पुलिस ने पंजाब के चार फल विक्रेता व्यापारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बुरहानपुर से केला सप्लाई करने वाले विश्वनाथ पाटिल निवासी बोहरडा ने लिखित शिकायत दी थी कि उन्होंने अपनी फर्म शिव केला सप्लायर टीपी नगर के माध्यम से पंजाब के संगनूर जिले के खनौरी में लक्ष्मी फ्रूट कंपनी चलाने वाले सतपाल सिंह सक्ते को 11739886 का केला भेजा गया था।
फर्म के संचालक ने इसके बदले बैंक खाते में 9287364 रुपये डाले और 245252 रुपये नहीं दिए। इसी तरह जय सीताराम फ्रूट कंपनी अंबाला पंजाब के मुकेश कटारिया को 5503456 रुपये का केला भेजा था। उन्होंने 4012400 रुपये देने के बाद 1491056 रुपये दबा लिए।
नैन फ्रूट कंपनी खनौरी जिला संगनूर पंजाब के दिनेश कुमार को 1950453 रुपये का माल दिया था। उन्होंने 464053 रुपये का भुगतान आज तक नहीं किया।
सनी फ्रूट कंपनी भटिंडा पंजाब के जगदीश सैनी को 6653158 रुपये का माल भेजा था। इसमें से 1583163 रुपये का भुगतान नहीं किया गया। इस संबंध में चारों व्यापारियों से लगातार आग्रह किया गया, लेकिन उन्होंने धोखाधड़ी करते हुए राशि हड़प ली। पुलिस अधिकारी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जल्द एक टीम पंजाब भेजने की बात कह रहे हैं।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- # Burhanpur Crime News
- # fraud in burhanpur
- # crime news
- # mp news
- # banana trader
- # Punjab Fruit vendors