बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोनाकाल से लेकर अब तक जिले के आम नागरिकों के हित और सुरक्षा को लेकर किए गए बेहतर कार्यों के लिए सोमवार को कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा का नागरिक अभिनंदन किया गया। वैश्य समाज की महिलाओं ने कलेक्टर प्रवीण सिंह का सम्मान करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ जिले के नागरिकों को कोरोना जैसी महामारी से बचाने में पूरी ताकत झोंक दी थी, बल्कि जिले को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए प्रोजेक्ट मुस्कान भी चला रहे हैं। वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष समीर श्राफ ने कहा-यह कलेक्टर प्रवीण सिंह की सहजता और संवेदनशीलता है कि उन्होंने न सिर्फअपना मोबाइल नंबर हर नागरिक को उपलब्ध कराया है, बल्कि उस पर आने वाले प्रत्येक काल को रिसीव कर लोगों की समस्या का निराकरण भी कराते हैं। महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिवस पर सेवाकार्य के तहत महिला इकाई ने स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया है।
एसपी ने दो साल में जीता जनता का विश्वासः शिवसेना के इंदौर संभाग प्रमुख आशीष शर्मा ने पार्टी के पदाधिकारियों व अन्य नागरिकों के साथ सोमवार को पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा को तिलक लगाकर अभिनंदन पत्र भेंट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दो साल पहले 26 जून को उन्होंने पुलिस अधीक्षक की कुर्सी संभाली थी। इसके बाद से पुलिस विभाग में बड;ा बदलाव देखने में आया है। इस अवधि में उन्होंने न सिर्फ अपराधों पर लगाम कसते हुए अपराधियों को जेल भेजा है, बल्कि जंगल में अतिक्रमण और आर्थिक अपराधों में संलिप्त लोगों को भी सबक सिखाया है। जिले के लगभग सभी थानों को नया भवन दिलाकर आदर्श थाने बनाए हैं। उन्होंने आम जनता का विश्वास जीत कर लोगों के बीच इमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की पहचान बनाई है। ऐसे अधिकारी को सम्मानित करते हुए गर्व होता है। इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख अशोक कोली, तहसील प्रमुख देवीदास भंवरे, जिला संपर्क प्रमुख मनोज कानूगो, हिंदू महासभा के दिनेश सुगंधी व मुकेश पूर्वे आदि मौजूद थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close