नेपानगर (नईदुनिया न्यूज)। नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान ने रेलवे जीएम मुंबई और डीआरएम भुसावल को पत्र लिखकर रात की तरह दिन की दो पैसेंजर ट्रेन भी चालू करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा कि मध्य रेल भुसावल मंडल के तहत संचालित होने वाली यात्री पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 51187-51188 भुसावल कटनी भुसावल पैसेंज व 51157-51158 भुसावल इटारसी भुसावल पैसेंजर का संचालन दोबारा चालू की जाना चाहिए। उन्होंने कहा मध्य रेल के भुसावल मंडल से वर्षों पुरानी यात्री पैसेंजर ट्रेन संचालित हो रही थी। जिसका बड़ी संख्या में गरीब एवं मध्यमवर्गीय जनता भरपूर लाभ लेती थी किंतु 18 माह पूर्व कोविड-19 के चलते कई ट्रेनों का संचालन अस्थाई रोक दिया गया था। वर्तमान में बड़ी संख्या में कोविड-19 वैक्सीनेशन हो चुका है। वर्तमान स्थिति में पहले से बहुत सुधार है। जनजीवन एवं विभिन्ना स्थितियां सामान्य हो रही है। जिससे मानव जन जीवन पहले की तरह शुरू हो रहा है। इसको देखते हुए अपने शहर से दूसरे शहर जाकर नौकरी, मजदूरी, व्यवसाय, व्यापारी, विद्यार्थियों का आना जाना प्रारंभ हो गया है। वर्षों से यात्री पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा कर शाम को अपने घर आसानी से आ जाते थे किंतु वर्तमान में ट्रेनों का संचालन प्रारंभ न होने के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। परिवार को भी बहुत कठिनाइयां होती है। इसलिए पूर्व में संचालित होने वाली यात्री पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 51187-51188 भुसावलत्र कटनी, भुसावल व पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 51157-51158 भुसावल इटारसी इलाहाबाद का संचालन वर्तमान स्थितियों को देखते हुए जल्द से जल्द तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करें। जिससे मध्यमवर्ग व्यक्तियों जैसे छोटे छोटे व्यापारियों, मजदूरों, नौकरी पेशा महिलाएं, पुरुष, विद्यार्थी व अन्य छोटा व्यवसाय करने वाले व्यक्ति का जनजीवन भी सामान्य हो सके। वर्तमान में पैसेंजर ट्रेनों के न होने से मध्यमवर्गीय परिवारों को परेशानी के साथ साथ बहुत बड़ी क्षति हो रही है।
रात की बजाए दिन में चलाई जाए पैसेंजर ट्रेन
पत्र में कहा गया कि हाल ही में जो नई पैसेंजर ट्रेन शुरू हुई है उसमें खंडवा से भुसावल की ओर जाने वाली ट्रेन का रात का समय बदलकर उसे सुबह किया जाए। ताकि प्रतिदिन अप डाउन करने वालों को विशेष लाभ मिल सके। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य रवि मलानी ने कहा कि इसे लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से भी चर्चा हुई है।
Posted By: Nai Dunia News Network