Madhya Pradesh News: बुरहानपुर। नेपानगर के आसमन से एक अजीब सी आकृति रोशन के साथ दिखाई दी जिसे देख कर हरकोई दंग रह गया। जानकारी के अनुसार धार, देवास और खरगोन जिले में भी आसमान में अजीब रोशनी नजर आई है।
कई प्रत्यक्षदर्शियों ने इस रोशनी को उल्कापिंड कहा तो किसी ने रॉकेट। आसमान में नजर आई यह रोशनी शहर भर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Madhya Pradesh News: आसमान में नजर आई अजीब आकृति, लोग हैरत में, बनाए वीडियो#mpnews #sky #burhanpur #nepanagar #Naidunia https://t.co/qQOuX9W6Ap pic.twitter.com/yWAAQcF9J6
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 2, 2023
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व मे भी इस प्रकार की रोशनी आकाश में देखने को मिली थी जिसका अब तक कोई राज सामने नहीं आ पाया है।
वहीं एक बार फिर आकाश में हुई यह घटना जनमानस की चर्चाओं में है। इस घटना का पूरा वीडियो नेपानगर के वेलफेयर सेंटर ग्राउंड निवासी धन्नजय ठाकुर ने अपने मोबाइल फोन से बनाया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रोशनी देखने में पहले टूटते तारे की तरह नजर आई। बाद में कुछ अजीब लगा तो परिवार के लोगों को बताया और अपने ही फोन से वीडियो बनाया।
पीपरी प्रतिनिधि ने बताया कि शाम सवा सात बजे आसमान में अजीब आकृति नजर आई। इसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close