बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बुधवार रात लापता हुए गांव खामनी निवासी बंडू माली का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। रविवार को भी शाहपुर थाने की टीमें तलाश में जुटी रहीं। पत्रकार माली के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वे उसे जल्द तलाश करने की मांग कर रहे हैं।
इस मामले में रविवार को नया मोड़ आया है। लापता होने से पहले बंडू माली ने जहां दोस्तों के साथ पार्टी की थी, वहां से पुलिस को हाथ की अंगुली की हड्डी मिली है। फॉरेंसिक जांच में पता चला है कि यह हड्डी किसी युवक के हाथ की है। अब इसका डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। इसके साथ ही घटना स्थल से जला हुआ मोबाइल भी मिला था। जांच में यह मोबाइल बंडू माली के मोबाइल से मेल खा रहा है। इससे बंडू माली के साथ किसी अनहोनी की आशंका को बल मिल रहा है। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के मुताबिक पुलिस को काफी हद तक इस केस में सफलता मिल चुकी है। जल्द ही पत्रकार माली की बरामदगी हो सकती है। इसके साथ ही आरोपित भी पुलिस गिरफ्त में होंगे। उल्लेखनीय है कि बुधवार रात बंडू माली ने गांव के ही कुछ युवकों के साथ पास के एक खेत में पार्टी की थी। इसके बाद अन्य लोग तो घर पहुंच गए थे, लेकिन बंडू देर रात तक घर नहीं पहुंचा था। आसपास तलाश करने के बाद दूसरे दिन स्वजन ने पुलिस को सूचना दी थी। गुरुवार से ही उसकी तलाश में पुलिस टीमें लगा दी गई थीं। पुलिस अब तक एक दर्जन से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है। जिस खेत में उस रात पार्टी की गई थी, उसके पास से बंडू की बाइक भी बरामद हो चुकी है।
Posted By: Nai Dunia News Network