ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को छतरपुर में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। इसके बाद पुरानी गल्ला मंडी स्थित रामचरितमानस प्रांगण में जनसभा में सम्मिलित हुए। जनसभा को संबोधित करने से पहले भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यापर्ण किया। उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री ने कहा में छतरपुर की जनता से बहुत प्यार प्रेम करता हूं मुझे छत्रसाल जयंती पर 2 मई को गौरव दिवस के अवसर पर छतरपुर आना था लेकिन आचार संहिता लगने के कारण गौरव दिवस नहीं मना सके अब चुनाव में छतरपुर आने का अवसर मिला उन्होंने कहा छतरपुर वालों आपसे मिलने आना था चुनाव तो एक बहाना था मेरी सरकार ने 2018 के चुनाव से पहले छतरपुर के मेडिकल कालेज दिया था लेकिन बीच में 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने छतरपुर से मेडिकल कालेज वापस ले लिया अब हम फिर से मेडिकल कालेज दे रहे हैं जिसका टेंडर भी हो चुका है।
.@BJP4MP द्वारा आयोजित रोड शो एवं जनसभा। #Chhatarpur #जीतेंगे_बूथ_जीतेगी_भाजपा https://t.co/e8QpEooBfq
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 27, 2022
बीआरजीएफ के अंतर्गत जिले में कई कार्य जिला अस्पताल का कायाकल्प भी हमने किया है जो बुंदेलखंड का सबसे सुंदर अस्पताल है आठ करोड़ 40 लाख ओपन विश्वविद्यालय हनुमान के लिए दिए हैं। कमलनाथ सरकार में कमलनाथ जी कहा करते थे मेरे पास पैसा नहीं है। मैं कहता हूं मामा के पास पैसे की कमी नहीं है। भाजपा सरकार ने चौतरफा विकास किया है। हमारा छतरपुर जिला सिटी क्लीन सिटी एजुकेशन हब सिटी बने इसके लिए मेरी सरकार हमेशा प्रयास करती है। दिल्ली और भोपाल की सरकार डबल इंजन की सरकार है जो छतरपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि छतरपुर के विकास के लिए भाजपा सरकार जरूरी है उन्होंने कहा कोविडट्ठ19 के समय फ्री राशन भाजपा सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा गरीब की थाली खाली नहीं रहेगी। गरीब को रहने के लिए फ्री में जमीन दी जाएगी। कोई गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा। पक्वे मकान सभी के दिए जाएंगे गरीबों को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। संबल योजना को बंद करके कांग्रेस सरकार ने पाप किया था। जैसे ही मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार आई तो संबल योजना पुन: प्रारंभ की गई किसी भी वर्ग का गरीब हो उनके बच्चों की फीस शिवराज चौहान भरेंगे डेढ़ साल में सवा लाख नौकरी देने को भी कहा स्ट्रीट वेंडर को 10000 की राशि बगैर ब्याज की भाजपा सरकार दे रही है।
Posted By: vikash.pandey
- Font Size
- Close