Chhatapur News: छतरपुर . नईदुनिया प्रतिनिधि। छतरपुर शहर में मैरिज गार्डन से शादी समारोह के दौरान दुल्हन के कीमती उपहारों, लिफाफों से भरे सूटकेश और एक बैग को चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपित के पास से सूटकेश, बैग भी जब्त कर लिया है। आरोपित टीकमगढ़ जिले का रहने वाला है। उसने पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने एक अन्य चोरी भी कबूल की है। पुलिस अब और वारदातों में पूछताछ कर रही है।
13 मार्च 2023 को मिली शिकायत
टीआइ कमलेश साहू ने बताया 13 मार्च 2023 को फरियादी उमाशंकर शर्मा शांति नगर कालोनी छतरपुर ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट कर बताया कि 11 मार्च को सागर रोड पर विराज गार्डन में बेटे प्रतीक शर्मा की शादी समारोह हुआ। वरमाला के दौरान अज्ञात आरोपित ने दुल्हन के कीमती उपहार, लिफाफों से भरे सूटकेश और बैग को चोरी कर लिया है। पुलिस ने शादी समारोह के दौरान मैरिज गार्डन के बाहर पुलिस बल को तैनात किया। 15 मार्च 23 को सिविल लाइन पुलिस की टीम ने मैरिज गार्डन के बाहर से एक संदेही आरोपित को राउंडअप किया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कमलेश लोधी पुत्र किशोरी लोधी निवासी बराना खेरी थाना जतारा जिला टीकगमढ हाल थाना ओरछा रोड के पीछे छतरपुर बताया। आरोपित ने विराज गार्ड के साथ-साथ एक अन्य वारदात भी कबूल कर ली।
चोरी का सूटकेश, बैग बाइक से लेकर गया
कमलेश राजपूत ने बताया कि आठ माह पहले ओरछा रोड थाना के ग्राम धमौरा में यादव परिवार के यहां बारात से एक बाक्स चोरी किया था। इसमें सोने-चांदी के जेवरात रखे थे। वहीं विराज गार्डन की चोरी के बारे में आरोपित ने बताया कि वरमाला में सभी लोग व्यस्त थे। इसी दौरान सूटकेशन और बैग चाेरी किया और बाइक से ले गया था।
Posted By: Nai Dunia News Network