Chhatarpur News: उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश के बार्डर के पास ग्राम सरसेड़ में कबूतरा जाति के डेरा पर बडी मात्रा में कच्ची जहरीली शराब बनाई जा रही थी। शनिवार को यहां आबकारी विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है।आबकारी विभाग ने यहां से 2850 लीटर लहान और हाथ भट्टी को नष्ट किया है। इसके साथ ही आबकारी टीम ने 25 लीटर कच्ची शराब जब्त कर तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

बता दें, कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी बीआर वैद्य ने टीम को हरपालपुर थाना क्षेत्र के सरसेड़ में क्रेशरों के पास स्थित कबूतरा डेरा पर भेजा था। यहां टीम पहुंची तो ड्रामों में और जमीन में गाड़ी गई टंकी में 2850 लीटर महुआ लहान मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। इसके साथ ही हाथभट्टी को तोड़ कर नष्ट किया गया।

जमीन के अंदर ही किया नष्ट

महुआ लहान से ड्रामों को जमीन नीचे दफन किया गया था। टीम ने इन्हें जमीन के अंदर ही नष्ट किया है। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक जितेंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक राजेंद्र बिलावर, रामनरेश वर्मा सहित अबकारी अमला मौजूद रहा। बिलावर ने बताया मौके से तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। इन पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। अबकारी विभाग अवैध शराब खरीदने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार धरपकड़ अभियान चला रही है। इसी के तहत यह कार्रवाई की है।

पूर्व में काम छोड़ने की समझाइश दी थी

यहां बता दें, अबकारी टीम ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बार्डर के पास से सरसेड़ गांव में यह सफलता हासिल की है। यहां अवैध शराब का कारोबार करने वालों को पूर्व में तत्कालीन कलेक्टर, एसपी की मौजूदगी में कबूतरा डेरा पर चौपाल लगाकर अवैध कच्ची शराब बनाने का काम छोड़ मुख्यधारा में जुड़ने की समझाइस दी थी, लेकिन इसके बावजूद यहां कच्ची शराब बनाई जा रही थी।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close