Chhatarpur News छतरपुर. नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के चांदला के पास एक तालाब में नहाने गई दो बच्चियां पानी में डूब गई। ग्रामीणों ने काफी सशक्कत के बाद उन्हें तालाब से निकाल लिया और अस्पताल पहुंचाया। जहां पर एक बालिका को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। एक की हालत गंभीर है और उसका उपचार चल रहा है। मामला चांदला थाना क्षेत्र के विश्नाखेड़ा गांव का है।
घटनाक्रम के मुताबिक चांदला थाना क्षेत्र के विशनाखेड़ा गांव में दो बालिकाएं गांव के पास के तालाब पर गुरुवार सुबह नहाने के लिए गई थी। इनमें एक की उम्र 6 साल व दूसरी की उम्र 9 साल है। तालाब में नहाते समय दोनों बच्चियां अचानक से पानी में डूबने लगी। उनके साथ के बच्चों ने जब शोर मचाया तो ग्रामीण आ गए। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद दोनों को पानी से बाहर निकाल लिया। लेकिन दोनों ही हालत गंभीर थी। ग्रामीण तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डाक्टरों ने 9 वर्षीय बालिका को देखते ही मृत घोषित कर दिया। 6 वर्षीय बालिका की हालत गंभीर है और उसका उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि बच्चियां किन हालातों में तालाब में डूबी हैं।
Posted By: anil tomar
- # Chhatarpur News
- # Two girls drowned in Chandla
- # Chandla News
- # Chhatarpur Crime News
- # Chhatarpur Breaking News