छतरपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों सहित विद्यालय की उपलब्धियों और समस्याओं के बारे में चर्चा की गई।
कलेक्टर ने विद्यालय के सीबीएससी परीक्षा में उपलब्धि अर्जित करने वाले कक्षा 12वीं के छात्र प्रभात प्रजापति, पवन और कक्षा 10वीं में अब्बल रही अनुष्का प्रजापति को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं सीबीएससी की छात्रवृत्ति के चेक भी बांटे। कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में नवीन ओपन जिम का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा कि छात्रों को खेल सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराई जाए। छात्रों की जिस विधा और क्षेत्र में सीखने, समझने सहित आगे बढ़ने की ललक है, उन्हें उसी दिशा में विद्यालय में अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ संसाधन व प्रशिक्षित शिक्षकों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। बाद में कलेक्टर के साथ अतिथियों ने विद्यालय प्रांगण में पौधे भी रोपे। प्रबंध समिति की बैठक में स्कूल के प्राचार्य बिसन सिंह राठौर, डा. बीडी मिश्रा, डा. गीता रूसिया, आरके सेजवार, उर्मिला पाण्डे, पुष्पेन्द्र सिंह, विनोद पुष्पद और अनिल उपाध्याय सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि सांसद निधि से विद्यालय में तीन कक्षों का निर्माण प्रस्तावित है। इन कक्षों का निर्माण होने पर कक्षा 11वीं में मानवीकी संकाय शुरू करने का प्रस्ताव भेजा जा सकता है। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा खजुराहो में नवीन केन्द्रीय विद्यालय की खोले जाने के बारे में चर्चा की, इसके लिए अस्थाई भवन और स्थाई भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का पालन प्रतिवेदन भेजने का निर्णय भी लिया गया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे