Dheerendra Shastri News: छतरपुर. नईदुनिया प्रतिनिधि। गुजरात प्रवास के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि हम भारत तो क्या पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बना देंगे। धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। गुजरात के सूरत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को राम और हिंदुस्तान की जरूरत है। पाकिस्तान से पीओके संभल नहीं पा रहा है। उल्लेखनीय है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री लगातार अपने प्रवासों में दिए बयानाें को लेकर चर्चा में रहते हैं।
पटना व मुंबई के बाद अब वे गुजरात के सूरत में 10 दिन के प्रवास पर हैं और उनका दिव्य दरबार लग रहा है। धीरेंद्र शास्त्री 26 मई से अगले 10 दिन तक गुजरात के अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार ने सूरत में दिव्य दरबार की शुरुआत लगाया। उन्होंने कहा, 'अब मैं कुछ दिन गुजरात में बिताऊंगा. धर्मांतरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर वह आदिवासी इलाकों में कथा करने की योजना बनाएंगे। मेरा किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से संबंध नहीं ह।. मैं सिर्फ एक ही पार्टी से जुड़ा हुआ हूं और वो है बजरंग बली की।
सनातन धर्म के लिए सभी को जागना होगा
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म के लिए सभी को जागना होगा। वो लोग नहीं जाग पाएंगे जो बुजदिल होंगे। उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है। भारत ही नहीं पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बना देंगे। मैं पहली बार गुजरात आया हूं, यहां का माहौल बहुत गर्म है।
Posted By: anil tomar
- # Dheerendra Shastri News
- # Bageshwar Darbar in surat
- # Dheerendra shastri
- # Chhatarpur Bageshwar Maharaj News
- # Bageshwar Maharaj
- # childhood friendship