- हाइवे पर दिनदहाड़े घटी इस घटना से फैली सनसनी
छतरपुर. नईदुनिया प्रतिनिधि। लखनऊ से अपनी प्रेमिका से मिलने आए युवक को यह नहीं मालुम था कि उसे प्यार में में पिटना भी पड़ेगा, वह भी प्रेमिका के पुराने प्रेमी से। लेकिन ऐसा ही कुछ छतरपुर में शुक्रवार दोपहर को हुआ। शुक्रवार दोपहर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को नए प्रेमी के साथ कार में देखा तो उसे यह बात नागवार गुजरी। युवक ने अपने साथियों के साथ कार का पीछा किया और छतरपुर में भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में रोककर उसकी मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद वह फरार भी हो गया। घायल युवक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
घटनाक्रम के यूपी के लखनऊ निवासी राहुल सिंह (बदला हुआ नाम) अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से पहले महोबा आया। महोबा से अपनी प्रेमिका को लेकर छतरपुर जाने के लिए निकला। तभी महोबा निवासी युवक पिंकू (बदला हुआ नाम) जो उस युवती का पुराना प्रेेमी था उसे यह बात नागवार गुजरी कि उसकी प्रेमिका दूसरे यूवक के साथ कार में जा रही हैं। यह देखकर तैश में आए पिंकू ने अपने कुछ साथियों के साथ एक कार से उसका पीछा करना शुरू कर दिया। फिल्मी स्टाइल में दोनों कारें सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर दौड़ती रहीं। छतरपुर पहुंचने पर भीड़ के कारण जब अपनी प्रेमिका के साथ कार ड्राइव कर रहे राहुल ने कार की स्पीड कम की तभी जोगिंदर सिंह पैट्रोल पंप के पास पीछे लगी पिंकू की कार ने ओवरटेक करके वैभव की कार को रोक लिया। वैभव और उसकी प्रेमिका जब तक कुछ समझ पाते तब तक विक्कू ने अपने साथियों के साथ वैभव की कार को घेर लिया। पत्थर मारकर शीशा तोड़ने की धमकी देने पर जैसे ही वैभव ने कार का शीशा खोला वैसे ही उस पर पत्थरों से हमला कर दिया गया। बाद में उसे पीटकर घायल कर दिया गया। मौके पर भीड़ जुटने से आरोपी युवती और उसके प्रेमी वैभव को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। युवती ने बताया कि पिंकू साहू उसका पुराना प्रेमी है, अब वह उससे बात नहीं करती है। इसी बात से चिढ़कर पिंकू उसके पीछे पड़ा है। फिलहाल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस का कहना है कि यदि इस मामले की लिखित शिकायत की जाती है तो जांच करके कार्यवाही की जाएगी।
Posted By: anil.tomar
- #Gwalior Love affair News
- #the old lover beat up the new one
- #brutally assaulted
- #Chhatarpur Crime news
- #Chhatarpur News
- #Chhatarpur breaking News
- #Chhatarpur today News
- #Chhatarpur hindi News
- #Chhatarpur special News
- #ग्वालियर प्रेम प्रसंग समाचार
- #पुराने प्रेमी ने नए को पीटा
- #बेरहमी से मारपीट
- #छतरपुर अपराध समाचार
- #छतरपुर समाचार
- #छतरपुर समाचार
- #छतरपुर आज समाचार
- #छतरपुर हिंदी समाचार
- #छतरपुर विशेष समाचार