.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड को एक और वंदे भारत की सौगात दे दी है। यह वंदेभारत वाराणसी से खजुराहो के लिए रफ्तार भरेगी। अब दो वंदेभारत एक्सप्रेस मिलने से बुंदेलखंड के छतरपुर, खजुराहो और चित्रकूट सहित अन्य बड़े शहर जुड़ गए हैं। यानी लोग तेज रफ्तार के साथ सफर कर सकेंगे।
वाराणसी से चलकर पहले दिन वंदेभारत खजुराहो रेलवे स्टेशन पर करीब सवा चार पहुंचे पहुंची। वंदे भारत के आगमन पर स्टेशन को विशेष रूप से सजाया गया था, जहां ट्रेन की अगवानी क्षेत्रीय सांसद और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भाजपा वीडी शर्मा और राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, रेलवे झांसी मंडल डीआरएम अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने की।
बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को काशी और पूरे पूर्वांचल के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट होते हुए खजुराहो से जुड़ेगी। अब देशभर से आने वाले पर्यटक दिल्ली से आगरा, झांसी होते हुए खजुराहो आ सकेंगे। इधर दूसरी वंदेभारत से पूर्वांचल के बड़े शहरों का दीदार करते हुए खजुराहो पहुंच सकेंगे। आपको बता दें कि लंबे समय से खजुराहो वाराणसी के लिए तेज रफ्तार ट्रेन की मांग की जा रही थी।
अभी तक बुंदेलखंड से एक ही वंदेभारत तेज रफ्तार सेवा थी, लेकिन अब वाराणसी खजुराहो वंदे भारत के चलने से लोगों को और रफ्तार मिल सकेगी। इस मार्ग पर मौजूदा विशेष ट्रेनों से करीब 2 घंटे 40 मिनट की बचत होगी। वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट से विश्व धरोहर खजुराहो जैसे धार्मिक-सांस्कृतिक स्थलों सीधा जुड़ेगा। साथ ही देशभर से आने वाले पर्यटकों को बुंदेलखंड के पर्यटन कारिडोर से जुड़ने का मौका मिलेगा।
वंदे भारत वाराणसी रेलवे स्टेशन पर 5:23 बजे, विंध्याचल 6:55 बजे, प्रयागराज छिवकी 8:00 बजे, चित्रकूट धाम 10:05 बजे, बांदा 11:08 बजे और महोबा स्टेशन पर दोपहर 12:08 बजे पहुंचेगी। महोबा से चलकर ट्रेन खजुराहो दोपहर 1:10 बजे पहुंचेगी। इसी तरह खजुराहो रेलवे स्टेशन से दोपहर 3:20 बजे यह ट्रेन चलेगी। वहां से यह महोबा शाम 4:10 बजे, बांदा 5:13 बजे, चित्रकुट धाम 6:13 बजे, प्रयागराज छिवकी रात 8:20 बजे, विंध्याचल 9:10 बजे, वाराणसी 10:45 बजे और बनारस स्टेशन पर रात 11 बजे पहुंचेगी।
सांसद वीडी शर्मा खजुराहो स्टेशन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का खजुराहो तक विस्तार बुंदेलखंड के विकास का मील का पत्थर साबित होगा। स्थानीय लोगों और पर्यटकों को इसका बेहतर फायदा मिल सकेगा। राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि यह ट्रेन आर्थिक और सामाजिक विकास को गति देगी। विधायक अरविंद पटेरिया ने कहा कि वंदेभारत के शुरू होने से पर्यटकों औश्र आमजन को तेज रफ्तार सफर मिल सकेगा।