छतरपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। छतरपुर जिले के महाराजपुरा थानान्तर्गत सेला गांव में पुरानी रंजिश के चलते तेरहवीं के कार्यक्रम में जमकर गाेलीबारी हुई। इस घटना में दाे महिलाएं भी घायल हुई हैं। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई, हालांकि तब तक आराेपित भाग चुके थे। उधर घायल पक्ष ने जिन लाेगाें पर गाेलीबारी का आराेप लगाया था, वह पक्ष भी कुछ देर बाद ही थाने पहुंच गया। साथ ही फायरिंग में घायल हाेने की बात भी कही। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।
छतरपुर जिले के महाराजपुरा थानान्तर्गत गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में पुरानी रंजिश पर हुआ विवाद, जमकर हुई गाेलीबारी। घटना में दाे महिलाएं गाेली लगने से हुई घायल। pic.twitter.com/KsdBgwiydm
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 29, 2022
छतरपुर जिले के महाराजपुरा थानान्तर्गत सेला गांव में बीते राेज एक घर में तेहरवीं का कार्यक्रम था। इस परिवार की गांव के ही आसाराम पटेल, ब्रिज बिहारी पटेल, ब्रिज माेहन पटेल, जगमाेहन पटेल, गुलजारी पटेल, सतीष व गजाधर से पुरानी रंजिश चल रही है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि बीते राेज भी किसी बात काे लेकर पटेल परिवार से विवाद हुआ था। इसके बाद ब्रिज बिहारी पटेल एवं आसाराम पटेल ने अपने साथियाें के साथ मिलकर फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में द्राेपती पटेल एवं संध्या पटेल घायल हुई हैं। पीड़ित पक्ष ने महिलाओं काे गाेली मारने का आराेप ब्रिज बिहारी पटेल एवं आसाराम पटेल पर लगाया है। साथ ही पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का भी आराेप लगाया है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस ने अब तक आराेपिताें काे गिरफ्तार नहीं किया है और वह गांव में बेधड़कर घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
Posted By: vikash.pandey
- #Chhatarpur crime news
- #firing news in Chhatarpur
- #Chhatarpur thirteenth program firing
- #Chhatarpur old enmity news
- #Chhatarpur highlights
- #Two women injured in Chhatarpur
- #Chhatarpur breaking news
- #छतरपुर क्राइम न्यूज
- #छतरपुर महाराजपुरा थाना न्यूज
- #छतरपुर में फायरिंग न्यूज
- #छतरपुर तेहरवीं कार्यक्रम फायरिंग
- #छतरपुर पुरानी रंजिश न्यूज
- #छतरपुर हाइलाइट्स
- #छतरपुर में दाे महिलाएं घायल
- #छतरपुर ब्रेकिंग न्यूज