Chhindwada News:अमरवाड़ा। शुक्रवार को नगर के समीपस्थ सालीवाडा शारदा ग्राम में एक चौंकाने वाला मामला आया। जिसमें 12वीं कक्षा की छात्रा अनामिका धुर्वें ने खराब रिजल्ट आने पर अपनी जान दे दी। बायलाजी की छात्रा को दो विषय में सप्लीमेंट्री आ गई। इसी बात से छात्रा तनाव में आ गई और अपने घर के ही पीछे कुएं में कूदकर जान दे दी।
थाना निरीक्षक मोहन सिंह मर्सकोले ने बताया कि फिलहाल म परिजनों ने बताया कि सप्लीमेंट्री आने के कारण बालिका काफी तनाव में लग रही थी। जब शुक्रवार को छात्रा के पिता ने मशीन का पाना बाजू वाले के घर से लाने को कहा तो छात्रा ने पाना लाकर दे दिया और घर के पीछे जाने की बात बोलकर चली गई । जब कुछ देर बाद छात्रा की मां घर आई और बालिका के विषय में पूछा तो पिता ने बताया कि अभी पीछे ही गई है। घर के पीछे देखने पर लड़की मिली नहीं। जिसके बाद परिजनों ने बालिका को ढूंढना शुरू किया। घर के पीछे कुछ ही दूरी पर कुएं में चुन्नी और चप्पल दिखाई दी। जिसके बाद बालिका की मां ने गांव वालों को चिल्लाया। जिसके बाद ग्रामीणों को बुलाकर कुएं में तैरकर देखा गया तो वहां पर बालिका का शव मिला। मृत छात्रा दोपहर 12 बजे से घर से लापता थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना निरीक्षक मोहन सिंह मर्सकोले, उप निरीक्षक आरपी चौधरी सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और पंचनामा बनाकर पीएम के लिए अमरवाड़ा सिविल अस्पताल भेजा गया।
Posted By: Lalit Katariya
- # Chhindwada News in Hindi
- # Chhindwada Latest News
- # Chhindwada Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News