छिंदवाड़ा, नवदुनिया प्रतिनिधि। जिले के जमुनिया गांव में एक शख्स ने अपने ही पिता और भाई को मृत बताकर युवक ने न सिर्फ मुंडन करवा लिया, बल्कि उसने रिश्तेदारों को पिता और भाई की मौत का शोक संदेश भी भेज दिया। मामले की जानकारी लगने पर पिता ने ही पुलिस के पास जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। ये मामला छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जमुनिया निवासी विमल पटेल ने अपने पिता और बड़े भाई को मृत बता दिया। दरअसल विमल आपराधिक प्रवृत्ति का है, पहले तो वो अपने पिता की गाड़ी छीनकर भाग गया, फिर उन्हें जान से मारने की धमकी दी, इसके बाद आरोपित विमल ने अपने पिता और भाई की मौत की झूठी बात उड़ा दी। माहुलझिर थाना प्रभारी तरुण मरकाम ने बताया कि 19 मई को आरोपित के पिता ग्याप्रसाद जमुनिया निवासी ने थाना आकर रिपोर्ट लिखाई कि छोटे बेटे विमल पटेल उसने उसकी मोटर साइकिल लूटकर ले गया। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
Posted By: Ravindra Soni