Chhindwara Crime News: छिंदवाड़ा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बागेश्वरधाम सरकार और हिंदुओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले नगर निगम के ठेकेदार विनोद मेश्राम ने माफी मांगते हुए बौद्ध धर्म से सनातन (हिंदू) धर्म को अपना लिया है।
इंटरनेट मीडिया ग्रुप में बागेश्वर धाम एवं हिंदुओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी
बता दें कि रविवार रात को मेश्राम ने निगम के ठेकेदारों के इंटरनेट मीडिया ग्रुप में बागेश्वर धाम एवं हिंदुओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इसकी लिखित शिकायत सोमवार को हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में की थी।
सार्वजनिक रूप से गलतफहमी में की गई टिप्पणी
बताया जाता है कि इसके बाद मेश्राम ने सनातन धर्म के बारे में जाना और सार्वजनिक रूप से गलतफहमी में की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगी व अपनी गलती स्वीकारी। उन्होंने इसके उपरांत अनगढ़ हनुमान मंदिर में हिंदू धर्म को स्वीकार कर लिया। युवाओं के साथ सामूहिक रूप से उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close