छिंदवाड़ा, नवदुनिया प्रतिनिधि। छिंदवाड़ा किसी का गढ़ नही है, यदि ये भ्रम किसी को है तो ये भ्रम भी अगले चुनाव में दूर हो जाएगा। उक्त उद्गार शहर के निजी होटल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने व्यक्त किए। वह शनिवार रात ट्रेन के जरिए छिंदवाड़ा पहुंचे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छिंदवाड़ा में जिस प्रकार से विकास से संबंधित योजना आई है, उसके कारण जनता खुश है। 80 लाख नए हितग्राही हमने योजना के लाभ लेने के लिए जोड़े हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ पर निशाना साधते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि कमल नाथ ने सीएम रहते हुए संबल योजना बंद कर दी। पीएम आवास नहीं बनने दिए। जब उनसे सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा छिंदवाड़ा में ही 'कांग्रेस को गाड़ देंगे' संबंधी के बयान को लेकर प्रतिक्रिया ली गई तो तो उन्होंने कहा कि सीएम ने दरअसल कांग्रेस के राजनीतिक अंत की बात की थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार सक्रिय रहते हैं। वह बहुत ही ऊर्जावान नेता हैं।
राहुल गांधी विदेश में करते हैं भारत की बुराई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता विदेश में जाकर भारत की बुराई करते है, इससे शर्मनाक कुछ नही हो सकता। उन्हें अपनी दादी इंदिरा गांधी से सीखना चाहिए कि जब वो चुनाव में हार गई थीं, तब भी विदेश में जाकर देश के खिलाफ कुछ भी नही बोला। कमल नाथ को भी जवाब देना चाहिए कि क्या वो राहुल गांधी की बातों से सहमत हैं।
Posted By:
- Font Size
- Close