छिंदवाड़ा, नवदुनिया प्रतिनिधि। शनिवार रात को उस वक्त हड़कंप की स्थिति मच गई, जब दो युवतियां सरेराह सामने से आ रहे लड़कों से भिड़ गईं और जोर-जोर से चीखते हुए हंगामा करने लगीं। मामला शहर के प्रेस कांप्लेक्स का है, जहां पर दो दोपहिया वाहनों की टक्कर के बाद तनावपूर्ण स्थिति बन गई। दो युवतियां स्कूटी पर जा रही थीं, तभी उनकी सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई। इसके बाद वे बाइक सवार युवकों से भिड़ गईं और चीखते हुए उन्हें अपशब्द कहने लगीं। हंगामा होते देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। तभी किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस तक मामला नहीं पहुंचा।
Viral Video: छिंदवाड़ा में बाइक-स्कूटी की भिडंत के बाद दो युवतियों ने सड़क पर जमकर हंगामा मचाया। #ViralVideos #MPNews pic.twitter.com/8h4U3CQYwf
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 5, 2023
बताया जा रहा है कि शनिवार रात साढ़े 9 बजे के आसपास शहर के प्रेस काम्पलेक्स के पास दो दोपहिया वाहनों के बीच भिड़ंत हो गई, जिसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। दोनों युवतियों ने हादसे के बाद सामने वाली मोटर सायकल में सवार दोनों युवकों को जमकर अपशब्द कहे और अभद्रता करते हुए मारपीट तक कर दी। यहां से गुजरने वाले मूकदर्शक बनकर खड़े रहे और बचाव करने का प्रयास भी नहीं कर पाए। वहीं कुछ लोग वीडियो बना रहे थे, तो युवतियों ने उन्हें भी अपशब्द कहे।
Posted By: Ravindra Soni