Chindwara News: छिंदवाड़ा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की नवनियुक्त डीआरएम नमिता त्रिपाठी ने रविवार को माडल रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने कहा कि छिंदवाड़ा से नैनपुर तक ट्रेन जल्द चलाई जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी तिथि नहीं बताई। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि मैं यूं ही नहीं बोल रही हूं, ट्रेन जल्द चलाई जाएगी। मैं यहां यह देखने आई हूं कि सभी कार्य पूरे हो गए हैं या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि बीते दिन ट्रेन चलाने को लेकर तिथि निर्धारित हो गई थी, लेकिन किसी कारण से टल गई। मेरी पहली प्राथमिकता यात्री ट्रेन चलाना है। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 19 मार्च को छिंदवाड़ा आने वाले थे। कयास लगाए जा रहे थे कि गृहमंत्री ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। हालांकि किसी कारणवश उनके आगमन की तिथि 25 मार्च निर्धारित हो गई है। ऐसे में ट्रेन के उद्घाटन की तिथि भी संभवत: आगे बढ़ गई है।

डीआरएम ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-एक, सर्कुलेटिंग एरिया, गेट नंबर-दो का क्षेत्र, आरपीएफ बैरक सहित अन्य जगहों पर हुए कार्यों को देखा। अधिकारियों से विभिन्न जानकारी ली। दरअसल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन का भी चयन किया गया है। इस स्टेशन का कायाकल्प होना है। निकासी द्वार को बंद करके डेवलप करने की योजना है। इसके अलावा कई परिवर्तन होंगे। चौड़ा फुटओवरब्रिज भी बनाया जाएगा। योजना से संबंधित कार्यो के लिए डीआरएम ने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने होने वाले कार्याे से संबंधित ब्लू प्रिंट दिखाकर डीआरएम को आगामी समय में होने वाले बदलाव एवं कार्याे की पूरी जानकारी दी। डीआरएम ने दिशा निर्देश भी दिए। डीआरएम सुबह 11.45 बजे तीन बोगी की स्पेशल विद्युत इंजन ट्रेन से छिंदवाड़ा पहुंची और दोपहर 1.15 बजे सिवनी की तरफ रवाना हुई। इस दौरान उनके साथ एडीआरएम, सीनियर डीसीएम सहित अन्य रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close