छिंदवाड़ा, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। खनिज विभाग के अमले ने जिले में अलग-अलग स्थानों से चार ट्रैक्टर, ट्राली जब्त किए हैं। मंगलवार को हुई कार्रवाई के तहत चांद से दो, चौरई और मोहखेड़ से अवैध खनिज परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण के रोकथाम हेतु खनिज विभाग के द्वारा जिले के विभिन्ना तहसील क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें तीन अलग-अलग क्षेत्रों पर खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन के संबंधित कार्यवाही की गई। तहसील चांद अंतर्गत ग्राम बेलगांव मार्ग पर खनिज रेत का बिना अभिवहन पास के अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली एवं बिना नंबर अंकित ट्रैक्टर ट्राली मिली। उक्त वाहनों को जब्त कर मय खनिज के पुलिस थाना चांद की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक खड़ा किया गया है। तहसील चौरई अंतर्गत ग्राम चांद चौरई मार्ग पर खनिज गिट्टी का बिना अभिवहन पास के अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली मिली। उक्त वाहन को जप्त कर मय खनिज के पुलिस थाना चौरई की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक खड़ा किया गया है। तहसील मोहखेड़ अंतर्गत ग्राम सांवरी मार्ग पर खनिज गिट्टी का बिना अभिवहन पास के अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली मिली। उक्त वाहन को जप्त कर मय खनिज के पुलिस चौकी सांवरी की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक खड़ा किया गया है। कार्यवाही के दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर महेश नगपुरे एवं खनिज विभाग का संयुक्त अमला तथा होमगार्ड सैनिक सम्मिलित रहा। सभी वाहनों पर खनिज प्रावधानों के अंतर्गत खनिज रेत एवं गिट्टी का अवैध खनन एवं परिवहन किए जाने से प्रकरण दर्ज किया जाकर वास्ते निर्णय कलेक्टर न्यायालय के समक्ष प्रकरण प्रेषित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close