छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। छात्राओं को गृह आवास के लिए पुलिस सत्यापन कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। गुरुवार को कोतवाली थाने में छात्राओं की भीड़ लग गई। गर्मी के मौसम में सत्यापन के लिए छात्राएं परेशान होती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर इसे लेकर छात्र संघ द्वारा पीजी कालेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें अवगत कराया गया कि बीते कुछ दिनों से ग्रामीण अंचल से आने वाले छात्र-छात्रा जो कि अपने घर से दूर रहकर किराए के मकान में रहते हैं कुछ दिनों से गृह आवास के फार्म को लेकर परेशान हो रहे हैं। जिसमें फार्म भरने में दिक्कत आ रही है। फार्म अपडेट एवं पुलिस सत्यापन, साथ ही साथ फार्म जमा करने हेतु बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे कि छात्र, छात्राएं प्रतिदिन मायूस होकर लौट रहे हैं। उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। लिहाजा छात्र संघ अध्यक्ष रेशमा खान ने प्राचार्य से निवेदन किया है कि वे छात्र-छात्राओं की हित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करें। छात्र संघ ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि हमारी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण नहीं होता तो छात्र संघ उग्र आंदोलन करेगा। जिसका जवाबदार कालेज प्रशासन होगा। इस दौरान मुख्य रूप से छात्र नेता इंद्रजीत पटेल, कालेज अध्यक्ष अनिरुद्ध देशवाड़े, आकाश पटेल, कालेज मंत्री कुणाल शर्मा, अनिमेष देशवाड़े, अमन विश्वकर्मा, सावंत बघेल, प्रभात पाटिल, चेतन कुमरे, देवांश चौरे, कृष्णा टेकाम, प्रिंस चौबे, हिमांशु वर्मा, मोहिन खान, मोहित पटेल, अशोक मरावी, व अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे। प्राचार्य अमिताभ पांडे ने छात्र, छात्राओं की समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close