MP Board Result 2023:छिंदवाड़ा। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा की छात्रा मौली नेमा ने पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया। मौली नेमा का परिवार मध्यमवर्गीय है। पिता अनिल नेमा इलेक्ट्रानिक दुकान से ही परिवार का पालन पोषण करते हैं। इसके बावजूद भी मौली ने कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई की और कला संकाय विषय में कुल 500 अंक में से 489 अंक पाकर पूरे अमरवाड़ा विकासखंड सहित छिंदवाड़ा जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया। ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा की छात्रा मौली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शाला के शिक्षक परिवार और अपनी बहन को दिया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में सिविल सेवा की तैयारी करेंगी और उच्च पद पर पहुंचने का इरादा रखती हैं। इस अवसर नगर के लोगों ने आतिशबाजी की और घर पहुंचकर बधाई शुभकामनाएं परिवार जनों को दी। मौली ने बताया कि दो से चार घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करती थीं। परीक्षा से पहले 8 से 10 घंटे पढ़ाई की। परीक्षा से 2 महीने पहले ट्यूशन लेकर पढ़ाई की थी।

मौली ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पूरे साल भर दो से चार घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करना चाहिए। जरूरी हो तो ट्यूशन भी लेनी चाहिए। जानकारी बढ़ाने और मनोरंजन के लिए मोबाइल का भी इस्तेमाल करना चाहिए। मौली के पिता अनिल नेमा ने बताया कि उनकी बेटी काफी होनहार थी। वह सिर्फ एक घंटे ही मोबाइल देखती थी। मोबाइल से सामान्य ज्ञान और अन्य घटनाओं की जानकारी जुटाती थी। टीवी में भी मौली की ज्यादा रुचि नहीं रहती थी, वह सिर्फ समाचार ही देखती थी। मौली की बड़ी बहन ने उसे पढ़ाई के लिए ज्यादा प्रेरित किया है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, वह वर्ग एक की पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में बड़ी बहन ने मौली को काफी प्रेरित किया हैं।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp