छिंदवाड़ा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कांग्रेस को उसके गढ़ में ही घेरने की भाजपा की रणनीति में मैदानी घेराबंदी तेज हो गई है। भाजपा लंबे समय से हार रही सीटों पर विशेष रणनीति के तहत फोकस कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का छिंदवाड़ा में वर्चस्व रहा है। यह सीट भाजपा के लिए चुनौती रही है। यहां जमीनी तैयारियों को परखने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 25 मार्च को दौरा प्रस्तावित है। इसकी तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने सख्त लहजे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ पर हमला बोला।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि छिंदवाड़ा भले ही कांग्रेस का गढ़ हो, लेकिन यहीं आकर हम कांग्रेस को गड्डा खोदकर गाड़ देंगे। निजी होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस का राजनीतिक अंत हम छिंदवाड़ा में ही करेंगे। इसके बाद देर शाम पीसीसी चीफ कमल नाथ ने भी ट्वीट कर पलटवार किया और अपने अंदाज में शिवराज को जवाब दिया।
कमल नाथ ने ट्वीट किया कि 'सीएम शिवराज, सुना है आपने छिंदवाड़ा में कहा कि आप मेरा अंत करना चाहते हैं। अंत तो एक दिन सबका होना है, कोई अमर होकर नहीं आया है। लेकिन मेरी तो एक ही इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की मैं पिछले 44 साल से सेवा कर रहा हूं और जिस मध्य प्रदेश की माटी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है, उसी की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दूं। मैं आपकी इस दुर्भावना का बुरा नहीं मानता, महात्मा गांधी की कांग्रेस पार्टी ने मुझे यही संस्कार दिए हैं, लेकिन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि खरीद-फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया है। विनाश काले, विपरीत बुद्धि। ईश्वर आपको दीर्घायु दे और सद्बुद्धि भी’।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close