Damoh news : तेंदूखेड़ा(नईदुनिया प्रतिनिधि)। तीन जिलो में फैला नौरादेही अभयारण्य एक संरक्षित क्षेत्र हैं यहां बाघों के साथ अनेक तरह के जंगली जानवर रहते हैं जिनकी निगरानी में दिन रात वन अमला लगा रहता है, लेकिन रहवासियों के चक्कर मे इन रेंजो में बसे गांव को कुछ माफिया और शिकारी भी उनका फायदा उठाकर घुस जाते हैं जो जंगल और जानवरों को नुकसानदायक होते हैं।

सिंगपुर रेंज का प्रभार इन दिनों रेंजर सौरभ जैन के पास है जो लगातार जंगलों की रखवाली के साथ अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी कार्रवाई से परेशान माफियाओं ने मंगलवार की रात्रि उस समय उनके वाहन के सामने बम फेंककर ब्लास्ट किया जब रेंजर की जगह वाहन में वन अमला मौजूद था। बाद में इसकी सूचना रेंजर को दी गई और जब रेंजर मौके पर पहुंचे तो माफिया फरार हो चुके थे। गुरुवार को फिर रेंजर को सूचना मिली कि कुछ माफिया सिंगपुर रेज में घुसे हैं। उनको पकड़ने अमले के साथ मौके पर पहुंचेए लेकिन वो नही मिले बल्कि कुछ साइकिल और एक बाइक मिल गई जिसमें लकड़ी भरी हुई थी। उसे रेंजर ने पकड़ा और कार्रवाई करके न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

बम फटने से दिखा धुआंधुआं

सिंगपुर रेंज का स्टाप बुधवार की रात्रि गस्त पर था। जैसे ही अमला कुठरिया ग्राम के समीप पहुंचा उसी समय वाहन के आगे एक बम फटा बम फटने के बाद चिंगारी और चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया। घटना के समय वाहन में रेंजर नहीं बल्कि स्टाफ मौजूद था। वीटगार्ड भागीरथ पटैल ने बताया कि घटना के समय मेरे साथ दो वीटगार्ड, स्थाई कर्मी और चालक मौजूद था। बम फटने के बाद धुआं ही धुआं दिखा चालक ने होशियारी से वाहन सहित स्टाफ को बचाया। वीटगार्ड के अनुसार वाहन के सामने बम फेंका गया था, लेकिन यह किसके द्वारा हरकत की गई है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

कार्रवाई के चलते हुआ हमला

सिंगपुर रेंज नौरादेही अभयारण की रेंज है इस रेंज में बेसकीमती लकड़ी और अनेक जगह वन उपज होती है साथ ही जंगली जानवर भी हैं जिन पर माफियाओं की लगतार नजर होती है। पूर्व में रेंजर द्वारा हरदुआ वीट में लकड़ी सहित बैलगाड़ी पकड़ी गई थी। उसके बाद पीपला वीट में अवैध सागौन की लकड़ी जब्त की गई थी। उसके बाद कुछ माफ़ियाओं ने रेंजर सौरभ जैन पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया था और अब बुधवार को उनके शासकीय वाहन के सामने बम फेंकने की घटना सामने आई है। यह सब देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेंजर की कार्रवाई से माफिया में हड़कंप है और उनके निशाने पर रेंजर के साथ वन अमला भी है जिसे वह टारगेट करना चाह रहे हैं।

चार आरोपितों से जब्त की लकड़ी

मंगलवार को बम की घटना होने के बाद बुधवार की रात्रि के समय बन अमला रेंज के अधीन वीटों में गस्ती करने गया था। सूत्रों से जानकारी मिली थी कि बुधवार की रात फिर कुछ लोग जंगल में घुसे हैं और लकड़ी काटकर ले जायेंगे। जानकारी लगते ही रेंजर ने अमले को लगाया और कुछ ही समय बाद साइकिल और एक बाइक को पकड़ लिया जिसमें लकड़ी भरी हुई थी। साथ में चार लोगों को भी पकड़ा है जो अभयारण्य से लकड़ी चोरी छिपे ले जा रहे थे उन पर कार्रवाई करके न्यायालय में पेश किया जायेगा।

पूरे मामले में सिंगपुर रेंजर सौरभ जैन ने बताया कि बुधवार की रात्रि शासकीय वाहन के सामने बम फेंका गया घटना के समय वाहन में स्टाफ और चालक मौजूद था जो सुरक्षित हैं। यह हरकत किसके द्वारा की गई है इसकी अभी तलाश जारी है। पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है। बुधवार की रात्रि फिर मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ माफिया जंगल की लकड़ी को काटने के लिए जंगल प्रवेश किए हैं। स्टाफ को तत्काल भेजकर घेराबंदी की, लेकिन बड़े माफिया तो नहीं मिले साइकिल और एक बाइक जब्त की गई है जिसमें लकड़ी भरी हुई है। मौके से लकड़ी के साथ चार लोगों को भी पकड़ा हैं यही लोग लकड़ी लेकर जा रहे थे चारों को आरोपित बनाया गया है जिनको कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जायेगा।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp
 
google News
google News