Damoh News:दमोह नईदुनिया प्रतिनिधि। देहात थाना के राजनगर तालाब के समीप शुक्रवार की शाम शराब के नशे में बाइक चला रहे तीन युवक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीसरा उछलकर दूर खाई में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और तत्काल जबलपुर नाका चौकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक छतरपुर जिले के रहने वाले हैं।
इस घटना में घायल हुए नरेंद्र पिता गोरे आदिवासी 20 वर्ष निवासी पाली थाना बकस्वाहा जिला छतरपुर ने बताया कि वह अपने रिश्ते के भाई छोटू उर्फ राजेंद्र आदिवासी 21 वर्ष और हल्ले रैकवार के साथ बाइक से एरोरा गांव में
छोटू की ससुराल आए थे। वहां से वापस दमोह आते समय तीनों ने काफी अधिक शराब का सेवन कर लिया था।
नरेंद्र बाइक पर सबसे पीछे बैठा था। राजनगर तालाब के समीप पहुंचते ही ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 34 ए 9414 जो कि दमोह से एरोरा गांव की ओर जा रहा था, से उनकी बाइक तेज रफ्तार में होने के कारण टकरा गई। जिससे वह खाई में जा गिरा और उसका भाई छोटू और हल्ले बाइक में ही फंसे रहे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर जबलपुर नाका चौकी प्रभारी रामअवतार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस ने
ट्रैक्टर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी ने बताया कि तीनाें बाइक सवार सामने आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए थे जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई और तीसरे घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay