Damoh News : दमोह, नई दुनिया प्रतिनिधि। शहर के घंटा घर के समीप ही एक हार्डवेयर की दुकान में गुरुवार की देर रात्रि अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका जिससे कि बड़ी घटना होने से टल सकी। एक दो दुकानों में भी इस कारण से आग लग गई लेकिन काफी प्रयासों से बहुत बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा समूचे मार्केट में आग लग सकती थी।

आग लगने का कारण शार्ट सर्किट

आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। कोतवाली थाना अंतर्गत घंटाघर के समीप गुरुवार की रात्रि हार्डवेयर मालिक अंकित विश्वकर्मा प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे कि अचानक रात्रि में दुकान में भीषण आग लग गई जिससे पूरा सामान जल गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे

आग लगने की खबर लगते ही दुकान मालिक सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा एसडीएम गगन विशेन ने तत्काल ही विद्युत आपूर्ति बंद करने के निर्देश दिए। तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी के उपरांत नगर पालिका एवं माइसेम सीमेंट फैक्ट्री की फायर ब्रिगेड को बुलाकर काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

घटनास्‍थल की अन्‍य तस्‍वीरें

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp