Damoh Crime : दमोह, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के बटियागढ़ की केरबना चौकी के जलना गांव में बेटी-दामाद के घर आए 55 वर्षीय अधेड़ की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया। आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है। जांच में पता चला कि मंगलवार की देर रात दामाद ने ही कुल्हाड़ी से सोते समय वारकर हत्या कर दी है और मौके से भाग गया। परिजन घायल अधेड़ को बटियागढ़ स्वास्थय केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में मौत
मडियादो के चौराईया गांव के रामलाल आदिवासी 55 अपनी बेटी दसोदा के घर पर गांव जलना आए हुए थे। मंगलवार देर रात सोते समय दामाद गुड्डू आदिवासी ने हमला कर हत्या कर दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटी पिता के पास पहुंची तो वह घायल अवस्था में बिस्तर में लेटे थे। पुलिस घायल को बटियागढ अस्पताल लेकर पहुंची जहां मौत हो गई।
दामाद पर हत्या का मामला दर्ज
बटियागढ़ थाना प्रभारी सोनाली जैन ने बताया की गुड्डू आदिवासी ने अपने ससुर रामलाल आदिवासी की हत्या कर दी है और जंगल की ओर भाग गया है जिसकी तलाश की जा रही है और बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंपा जा रहा है। दामाद पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- # Damoh Crime
- # Damoh News
- # Madhya pradesh News
- # Police
- # Batiagarh
- # Kerbana Chowki
- # Jalna Village