हटा। थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की उदासीनता का असर साफ दिखने लगा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नगर में चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं, लेकिन पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही।
दो दिन पूर्व नवोदय वार्ड की दुकानों में हुई चोरी का खुलासा पुलिस अभी नहीं कर पाई इसी दौरान गुरुवार की रात बजरिया क्षेत्र की चार दुकानों व बिजली विभाग के कार्यालय के ताले और लॉकर तोड़ने की घटना घटित हो गई। गनीमत यह रही कि बजरिया की चारों दुकानों के ताले तोड़ने के बाद भीतरी लॉक लगा होने के कारण चोर अंदर नहीं घुस पाए और चोरी की घटना बच गई।
जबकि बिजली मंडल के कार्यालय में चोर लॉकर तक पहुंच गए, लेकिन उन्हें कागजों के अलावा कुछ भी नहीं मिला। महत्वपूर्ण बात यह रही कि रात 2 बजे ताले टूटने की घटना के बाद पुलिस सुबह 10 बजे घटना स्थलों पर पहुंची। तब तक दुकानदारों ने चोरी की घटना भूलकर अपनी दुकानें संचालित करना शुरू कर दिया। टूटे ताले, सांकल, दरवालों और कुंदों पर चोरों के उंगलियों के निशान मिल सकते थे जो पुलिस की ढीलसाही के कारण नहीं मिल पाए।
चोरों की बढ़ती सक्रियता से नगर के व्यापारियों में भय का महौल है और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ व्यापारिक संगठनों के द्वारा विरोध व्यक्त किया जा रहा है। किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोहर चौबे ने कहा है कि समय रहते यदि पुलिस की सक्रियता नहीं बढ़ी तो चोरी की घटनाओं के खिलाफ बाजार बंद जैसे आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे