दतिया.नईदुनिया प्रतिनिधि। दतिया क्षेत्र के दुरसड़ा क्षेत्र में भांडेर से दतिया आ रही यात्री बस पलट गई। बस तेज गति में थी और अनियंत्रित हो गई। बस के पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। घटना के बाद मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से तीन जिनकी हालत गंभीर है। उन्हे दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनाक्रम के मुताबिक भांडेर से दतिया आ रही बस क्रमांक एमपी 32 पी 0791 जब दुरसड़ा थाना क्षेत्र के आड़ा गोला के पास आकर अचानक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होने के पीछे बस के तेज गति से चलाया जाना था। बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खंती में पलट गई। बस पलटने से यात्रियों में चीखपुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में तीन की हालत गंभीर है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबर अपडेट होगी।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close