सेवढ़ा। नईदुनिया न्यूज
बर्डफ्लू के चलते सेवढ़ा में एक ही दिन में तीन मामले सामने आएं । इनमें से एक कौआ मृत तथा दो गंभीर स्थिति में पाए गए। स्थनीय लोगों में मृत कौए को लेकर डर का माहौल बन गया है। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद वैसे ही लोगों में दहशत फैली हुई है। ऐसे में लगातार हो रही पक्षियों की मौत चिंता का कारण बनी रही है।
सबसे पहली खबर गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे आई । मार्निंग वाक पर निकले स्थानीय निवासी दिलीप रजक को पांचाली खदान के पास मोहन बघेल के खेत में एक कौआ मिला। वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। दिलीप ने इसकी सूचना मीडिया कर्मियों को दी। जिसके बाद ब्लाक पशु चिकित्सा अधिकारी डा. वीके स्वर्णकार मौके पर पहुंचे और कौऐ को अपने कब्जे में लिया। दोपहर 2 बजे रेतीडांढ़ा में तकिया वाली मस्जिद के पास अचानक एक कौआ नीचे गिर पड़ा। जिसे देखकर लोग डर गए । स्थानीय निवासी राजेश शिवहरे ने तथा बादशाह खांन ने इसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग को दी । जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग की ओर से मनोज यादव मौके पर पहुंचे और कौए को अस्पताल ले गए। एक अन्य सूचना ग्राम रनियापुरा से आई वहां भी बीमार स्थिति में कौआ पाया गया। डा. स्वर्णकार का कहना है कि सूचना के आधार पर कौआ उठवाकर उसके सेम्पल को जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी संदिग्ध कौए के मिलने पर सूचना करें, ताकि समय पर कार्रवाई कर बचाव किया जा सके।
मृत अवस्था में पड़ा मिला कौवा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे