बसई। नईदुनिया न्यूज
बसई क्षेत्र में बड़े स्तर पर वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन यहां की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देगा। इस तरह का आयोजन ज्यादातर बड़े शहरों में देखने को मिलता है, लेकिन बसई में इस तरह की प्रतियोगिता का होना स्थानीय खिलाड़यिों के लिए शुभ संदेश है। यह बात समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता डा.श्रीमन नारायण मिश्रा ने ग्राम पंचायत स्थल में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया महिला व पुरुष वॉलीबाल टूर्नामेंट के शुभारंभ समारोह में कही। इस मौके पर डा. मिश्रा ने फीता काटकर विधिवत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने महिला खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि डा.मिश्रा ने टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं। युवाओं की मांग पर उन्होंने कहा कि खेल मैदान की मांग को जल्द ही पूरा किया जाएगा। इस वॉलीबाल प्रतियोगिता में कई प्रांतों की महिला व पुरूष टीमें भाग ले रही हैं। शुक्रवार को पहला मैच दिल्ली व लखनऊ की महिला टीमों के बीच खेला गया। मैच में लखनऊ की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2/0 से जीत दर्ज कराई।
बसई मेले का हुआ शुभारंभ
टूर्नामेंट शुभारंभ के बाद डा. श्रीमन नारायण मिश्रा ने बसई में आयोजित मेले का अभी औपचारिक उद्घाटना फीता काटकर किया। इस मौके पर भाजपा नेता, समाजसेवी मौजूद रहे। डा. मिश्रा ने मेले जैसे आयोजनों को बाहर से आने वाले सामान विक्रेताओं के लिए रोजगार मिलने का साधन बताते हुए कहा कि मेले में आकर बड़े बच्चे सभी आनंदित होते हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे