दतिया । नईदुनिया प्रतिनिधि।
डोर-टू-डोर भ्रमण के तहत अपने दतिया प्रवास के दौरान गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्र ने नगर पंचायत बड़ौनी में शनिवार को डोर टू डोर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड 12 एवं 13 का भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान नागरिकों से चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियांवयन के साथ योजनाओं से मिलने वाले लाभ की भी जानकारी ली। वहीं शनिवार दोपहर दतिया पहुंचने पर गृहमंत्री ने अपने निवास पर भी आमजन की समस्याएं सुनीं। शाम को गृहमंत्री ने झिरका बाग के पास बने 55 करोड़ के नवनिर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने नगर विकास के कार्यों की भी घोषणा की।
गृहमंत्री ने अपने संबोधन में 4 प्रमुख घोषणा करते हुए कहाकि नगर में 44 करोड़ की लागत से 4 पानी की बड़ी टंकियां बनाई जाएंगी ताकि पेयजल समस्या का निराकरण हो सके। इसके साथ ही 52 करोड़ की लागत से एक आधुनिक जेल का निर्माण होगा। ठंडी सड़क पर हाकर्स जोन बनाया जाएगा। लोकार्पण समारोह में मौजूद भाजपा नेताओं ने दतिया के विकास कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार, एसडीएम ऋषि सिंघई, नगर पालिका सीएमओ एके दुबे, सेनट्री इंस्पेक्टर अनुपम पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
गृहमंत्री आज विभिन्ना कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित
गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्र आज 29 मई को विभिन्ना कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री सुबह 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेंगे और आमजन से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। 11.30 बजे झांसी रोड स्थित जीवन ज्योति मंदिर में सिंधी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे पीतांबरा पीठ पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close