दतिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्थानीय छल्लापुरा स्थित सरकारी स्कूल में बंदरों का आतंक मचा हुआ है। आमजन द्वारा इस मामले में वन विभाग को लगातार सूचना दी जा रही है, लेकिन वन विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि बंदरों के हमले से स्कूली बच्चे व मोहल्ले के लोग जख्मी हो चुके हैं। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है।
माध्यमिक शासकीय स्कूल छल्लापुरा में गत दिवस भी बंदर ने वहां पढ़ने आए छोटे बच्चों को घायल कर दिया। बंदरों के आतंक के कारण स्कूल आने वाले बच्चे व स्टाफ दहशत में रहता है। गत दिवस भी बंदर स्कूल के अंदर घुस आए और उन्होंने बच्चों को जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब चार दिनों से छल्लापुरा में बंदर घूम रहे हैं। जो कई राहगीरों को भी काटकर जख्मी कर चुके हैं। वन विभाग की टीम को सूचना भी दी गई, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वन विभाग की इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि स्थानीय वन विभाग के अमले द्वारा सूचना के बाद भी पांच दिन में बंदर नहीं पकड़ा जाना विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का नमूना है। बंदरों के आतंक से आसपड़ोस के लोगों में भय का माहौल है। छल्लापुरा मोहल्ले वासियों का आरोप है कि दतिया रेंजर विनीत सूर्यवंशी को भी इस संबंध में सूचना दिए जाने के लिए फ़ोन लगाए गए। लेकिन उन्होंने फोन तक रिसीव नहीं किया। जिससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close