दतिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गोराघाट थाना क्षेत्र में हाइवे पर रविवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां बाइक सवार महिला की उसके दो मासूम बच्चों के साथ दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर मृतकों का पंचनामा तैयार कर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम देगुवांगूजर निवासी बलवीर प्रजापति अपनी बहन अनीता प्रजापति और भांजा शिवराज व भांजी रोशनी को बाइक से लेकर चीनोर ससुराल छोड़ने जा रहा था। तभी हाइवे पर गोराघाट के पास ओवरब्रिज के नीचे ट्रक क्रमांक यूपी 63 एटी 1411 के चालक ने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार महिला और उसके दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भाई बलवीर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बलवीर को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए झांसी रेफर कर दिया। महिला एवं उसके दोनों बच्चों का पुलिस ने पीएम कराकर शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया। वहीं ट्रक को जब्त कर पुलिस चालक की तलाश कर रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close