भांडेर (नईदुनिया न्यूज)। बारिश चलते सोमवार सुबह भांडेर से गुजरी पहुंज नदी के बढ़े जलस्तर के कारण भांडेर से मोंठ पहुंच मार्ग शाहपुर रपटा डूब गया। रपटे के ऊपर से पानी बहने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर इस रपटे को पार करने का प्रयास करते देखे गए। इसी प्रयास के चलते ठकुरास मोहल्ला निवासी पीयूष सिंह सेंगर पुत्र जंगजीत सिंह सेंगर नदी की तेज धार में बह गया। घटना सोमवार शाम छह बजे की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार पीयूष शाहपुर बस स्टैंड तरफ से भैसों को लेकर घर भांडेर लौट रहा था। उसके साथ दो-तीन लोग और भी थे। चूंकि नदी में पानी का बहाव अधिक होने से उसने अपना संतुलन खो दिया और देखते ही देखते नदी की तेज लहरों में बह गया। भैंसें और उसके साथ के अन्य लोग सुरक्षित किसी तरह किनारे पहुंचे। पीयूष चार बहिनों और दो भाईयों में पांचवें नंबर का था।
इस घटना को लेकर भांडेर टीआई शशिकुमार ने बताया कि नदी में पानी बढ़ने और रपटा डूबने की खबर के बाद भांडेर थाने से पुलिस बल तैनात कर भांडेर से लोगों की आवाजाही रोक दी गई थी, लेकिन पीयूष शाहपुर स्टैंड यूपी बार्डर से आ रहा था। इस मामले में शाजापुर थाना पुलिस से संपर्क कायम किया है। वहां से कुछ गोताखोर नदी में पीयूष की तलाश में नदी में उतरे भी। वहीं दतिया से होमगार्ड की टीम रात 10 बजे आने की संभावना जताई जा रही थी। खबर लिखे जाने तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका था।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close